Ahmad Shaqlain
Sunday, 27 November 2022
Patan, Nepal
My Dear Ammi jaan,
It’s been a month staying in Nepal, still exploring the place, city, and people living here. I still find myself as an outsider standing alone waiting and observing and trying to reconnect my inner soul, as an exciting kid. I don’t feel anything Ammi, I don’t know why I have become so numb and detached from things. I can only relate to pain and sadness. Happiness is there for a moment. Nothing holds me for long. As days pass, I only think about just going back to where I have come from but I don’t know how it will be coming back leaving everything behind that I always wanted to do. This life only makes me miserable nothing else. Hope you’re doing well and not holding your emotions anymore. I wish and pray all the happiness for you, I want you to be happy. I will be home soon and it will be forever. And yes I forgot to mention I made some friends with whom I hang around and talk about myself in bits and pieces. Nepali people are good and welcoming. Still, I struggle to find myself holding what sort of emotion I still am not able to figure out. I will keep writing to you.
Love,
Arshi
अम्मी का ख़त मेरे नाम
मेरे नूरे नज़र खुश रहो, तुम्हारे ख़त ने मुझे लाजवाब कर दिया।
मुझे तो समझ नहीं आ रहा है की कैसे लिखूँ, फिर मैंने बहुत देर तक सोचा और यह लिख रहीं हूँ के बेटा पहले इस कश्मकश से बाहर निकलो और माज़ी को भूल जाओ और अपने हाल ओ मुतक़्बिल को बनाओ और अपना हौसला बुलंद रखो।
अब इस ख़त में यही लिखनी जा रही हूँ अगर इल्फ़ाज़ मैं गलती हो तो माफ कर देना दल।
ज़िंदगी हज़ार नेमत है ज़िंदगी खूबसूरत भी हो सकती है और ज़िंदगी बेरहम भी हो सकती है और ज़िंदगी जब मुह मोड़ लेती है तब हज़ार मुश्किलत का सामना करना पड़ता है, तो क्या ऐसे मैं हमें इन मुश्किलात से हार मान लेना चाहिए या इन मुश्किलात से लड़ना चाहिये। देखो बेटा इस तरह कि ओक़ात मैं हमें अपना हौसला और सबर खोने नहीं देना और हिम्मत का थामे रखना है।
हौसले पर चंद आशार लिख रही हूँ ….
रख वह हौसला वोह मंज़र भी आएगा
प्यासे के पास चल कर समुन्दर भी आएगा ॥
थक कर ना बैठ अय मंज़िल के मुसाफ़िर
मंज़िल भी मिलेगी और इससे मिलने का मज़ा भी आएगा..
मंज़िल उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है
पंख से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है ॥
अपने मंज़िल को भूल के जिया तो किया ही जिया
है दम तो इससे पा कर दिखा ॥
लिख दे खून से अपनी कामयाबी कि कहानी
और क़िस्मत को बोल दे है दम तो इससे मिटा के दिखा॥॥
बेटा जब भी दिल घबराये, के अब क्या होगा तो इन बातों को ज़ेहन मैं रखना जो मैं लिख रही हूँ और अपना हौसला बुलंद रखना और कामयाबी के रास्ते पर आगे चलते रहना….
फ़क़त
दुआगो
तुम्हारी अम्मी ॥
© by Ahmad shaqlain